Breaking News

पैसे नहीं देने पर गोलू सिंह नामक युवक को चाकू मारकर किया घायल, आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज A youth named Golu Singh was stabbed and injured for not paying money, complaint lodged in Adityapur police station

गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे स्थित मोतीनगर, मार्ग संख्या दो में रविवार की देर शाम हुई चाकू बाजी की घटना में गोलू कुमार सिंह नामक युवक घायल हो गया। घायल अवस्था मे ही युवक थाना पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि पास में ही रहने वाले भीम यादव नामक युवक द्वारा उससे पैसों की मांग की गई। पैसे देने से इंकार करने पर भीम द्वारा उसके साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी दौरान मौके पर पहुंचे भीम यादव के पिता लालबाबू यादव और उसके साथ रवि यादव व अर्जुन यादव द्वारा भी मारपीट किया जाने लगा। इसी दौरान अर्जुन यादव ने उस पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। साथ ही, उसने जान से मारने की धमकी भी दी। गोलू ने बताया कि किसी प्रकार वह वहां से भागकर थाना पहुंचा।घायल युवक गोलू सिंह वहां से जान बचाकर भागा और सीधा अपने परिजनों के साथ लहूलुहान अवस्था में आदित्यपुर थाना पहुंचा। पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए घायल युवक गोलू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close