Breaking News

लगातार हो रही बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, खरकई खतरे के निशान के नजदीक District administration alert regarding continuous rain, Kharkai near danger mark

■ उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने का दिया आवश्यक दिशा निर्देश
जमशेदपुर : जमशेदपुर में विगत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर तथा खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी बीडीओ, सीओ व नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिया है. बताया गया है कि वर्तमान में खरकई का जलस्तर 128.90 है जो खतरे के निशान 129.00 से मात्र . 10 ही कम है. वही स्वर्णरेखा नदी भी उफान पर है. जमशेदपुर के उपायुक्त द्वारा बारिश के कारण जमशेदपुर शहर से होकर गुजरने वाली स्वर्णरखा व खरकई नदियों के तटीय क्षेत्रों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो, इसको लेकर सभी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के द्वारा लगातार अलर्ट करने तथा नदी किनारे तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह करते रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने डूब क्षेत्र में नदी का पानी घुसने पर तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित आश्रय गृह में भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही, लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि आकस्मिक स्थिति में  ऊहापोह की स्थिति नहीं रहे. जिले के कदमा, बागबेड़ा, भुइँयाडीह, कल्याणनगर, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि में नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है. उपायुक्त ने कहा कि जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरी है, ऐसे में लोगों से विशेष अपील है कि प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन अवश्य करें.

0 Comments


--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

--ADVERTISEMENT--
. . .

Fashion

Type and hit Enter to search

Close