■ अधिवक्ता कुसुमलता कुमारी के फ्लैट से चोरों ने 30 हजार नकद समेत साढ़े पांच लाख के गहने उड़ाए
गम्हरिया : आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के डीवीसी मोड़ के समीप स्थित साई आंचल अपार्टमेंट में बीते शनिवार को दिनदहाड़े चोरों द्वारा तीन मकानों के ताला तोड़कर नकद समेत लाखों रुपए के गहनों की चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार, उंक्त अपार्टमेंट के ब्लॉक संख्या तीन के फ्लैट संख्या ए/106 निवासी जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय की अधिवक्ता कुसुमलता कुमारी के मकान का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 30 हजार नगद समेत करीब साढ़े पांच लाख के आभूषणों की चोरी कर ली गई। इस बाबत गृह मालकिन अधिवक्ता कुसुमलता कुमारी द्वारा आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वर्तमान में उनके पति सुदामा कुमार शर्मा घरेलू काम से बिहार के गया जिला स्थित अपने पैतृक गांव गए हुए हैं। बीते शनिवार को प्रतिदिन की तरह उनकी दोनों पुत्री सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने स्कूल चली गई। उसके बाद वह भी अपना प्रैक्टिस करने कोर्ट चली गई। दोपहर करीब 2.40 बजे उनकी दोनो पुत्रियां स्कूल से लौटी तो फ्लैट के ग्रिल में लगा ताला कटा हुआ पाया। घर के अंदर उसने सारा सामान बिखरा पाया। जांच करने पर घर मे गोदरेज में रखे गए रुपए और गहने भी गायब पाया। उसके बाद उनकी पुत्रियों द्वारा फोन कर इसकी सूचना अपनी मां को दी गई। तत्पश्चात वह कोर्ट से घर पहुंची और सभी सामानों की जांच की। बताया गया है कि चोरों द्वारा गोदरेज में रखे 30 हजार रुपए समेत एक सोने का अंगूठी, एक हीरा जड़ित अंगूठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ा सोने की कान वाली, एक जोड़ा सोने की चूड़ी और वोटर कार्ड, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एसबीआई, बीओआई, पीएनबी व कैनरा बैंक के एटीएम कार्ड आदि को गायब कर दिया गया। चोरी हुए गहनों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख बताई गई है। इसकी सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया गया है कि चोरों द्वारा उक्त फ्लैट के तृतीय तल्ला पर स्थित मकान संख्या ए/101 और छठे ब्लॉक के मकान संख्या ई/106 में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उन दोनों मकानों में कितने की चोरी की गई इसका अभी आकलन नही किया जा सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
0 Comments