Breaking News

भाजपा नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा समेत उसके दो अन्य साथी की सड़क दुर्घटना में मौत, क्षेत्र में शोक व्याप्त BJP leader Basco Besra's elder son Agni Besra along with his two other companions died in a road accident

गम्हरिया : भाजपा नेता बास्को बेसरा के बड़े पुत्र अग्नि बेसरा (25) की बीते सोमवार देर रात रांची के कोकर इलाके में सड़क हादसे में मौत हो गई। उसके साथ दो अन्य युवको के भी मौत होने की सूचना मिली है। इस विभत्स घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार अग्नि बेसरा रांची एक्सआईएसएस जेवियर कॉलेज रांची में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। सोमवार देर रात एक शादी समारोह से शिरकत कर अपने दोस्तों के साथ गम्हरिया लौटने के क्रम में एक सड़क हादसे में तीनों दोस्तों की मौत हो गई। विदित है कि बीते 4 अगस्त 2023 को चांडिल के कांदरबेड़ा के पास सड़क हादसे में बास्को बेसरा के छोटे पुत्र अनमोल बेसरा एवं उसकी साथी अनन्या वर्मा की भी मौत हो गई थी। बीते सोमवार की रात बास्को बेसरा के बड़े पुत्र की भी मौत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जैसे-जैसे लोगों को घटना की सूचना मिली लोग बास्को बेसरा के घर पर जुटने लगे। साथ ही श्री बेसरा से मिल उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।

शाम करीब साढ़े चार बजे अग्नि का शव रांची से पैतृक आवास गम्हरिया के सीतारामपुर पहुंचा। शव के आते ही परिजनों समेत पूरे गांव के लोगों का क्रंदन शुरू हो गया। करीब आधे घंटे तक घर में शव को दर्शन के लिए रखे जाने के बाद पारंपारिक रीति-रीवाज को पूरा कर अंतिम संस्कार के लिए पार्वती घाट ले जाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close