Breaking News

छोटा बाड़ामारी के ग्रामीणों ने सीओ ने की चिन्हित जमीन पर ही उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग The villagers of Chhota Baramari demanded the construction of a sub-health center on the land identified by the CO

गम्हरिया : प्रखंड के छोटा बाड़ामारी के ग्रामीणों द्वारा गम्हरिया के अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उंक्त ग्राम में चिन्हित भूमि पर ही उप स्वास्थ केन्द्र का निर्माण कराने की मांग किया है। मुखिया समेश मुर्मू के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि अंचल कार्यालय द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के लिए ग्राम में प्लॉट संख्या 311 पर भूमि चिन्हित किया गया था। किन्तु, अन्य ग्राम के कुछ लोगों द्वारा उसपर आपत्ति व्यक्त की गई थी। उन लोगों के पास उस जमीन का कोई कागजात भी उपलब्ध नहीं है। बताया गया है कि उनलोगों द्वारा उस सरकारी जमीन निजी बताकर दखल करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि वहां पर केंद्र निर्माण हेतु ज़िप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा शिलान्यास भी किया जा चुका है। ग्रामीणों ने उसी चिन्हित भूमि पर उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कराने की मांग किया है। इस दौरान श्री सिंह मुर्मू, गुरुचरण हांसदा, जीतराम हांसदा, श्याम मुर्मू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close