Breaking News

बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है वाणी विद्या मंदिर की कॉमर्स टॉपर राखी गोराई Vani Vidya Mandir's commerce topper Rakhi Gorai wants to make a career in the banking sector

गम्हरिया : वाणी विद्या मंदिर गम्हरिया के 12वीं कॉमर्स की टॉपर राखी गोराई बैंकिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती है। उसने जैक द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में कुल 86 प्रतिशत अंक मिले। बड़ा गम्हरिया निवासी उसके पिता रतन चंद्र गोराई एक छोटा दुकान चलाते हैं जबकि माता मधुश्री गोराई पारा शिक्षक है। बतौर राखी गोराई उसे शुरू से ही बैंकिंग के क्षेत्र में जाने की इच्छा है। इसकी उसने तैयारी भी प्रारम्भ कर दी है। उसकी इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधन तथा स्टूडेंट्स कार्नर व ग्लोबल आईटी के संचालक चंचल साहू ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close