जादूगोड़ा : पोटका से जेएलकेएम नेता भागीरथी हांसदा ने राज्य सरकार से शराब नीति को रद्द कर तत्काल पेसा कानून लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हंड़िया-दारू से पूरा गांव- परिवार टूटू रहा है। उसके अतिरिक्त सरकार की शराब नीति से गांव का गांव पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। इस प्रकार की नीति लागू होने से गांव के अधिकांश लोग विकास की मुख्यधारा से कभी जुड़ नहीं सकता है। कहा कि पांचवीं अनुसूचित क्षेत्रों में सरकार को पूर्णतः शराब बंदी नीति लागू करना चाहिए जिससे झारखंड और झारखंडी समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार वास्तव में यदि ग्राम सभा को अधिकार देना चाहती है तो जल्द से जल्द पेसा कानून लागू करे जिससे स्वतः ग्राम सभा को संपूर्ण अधिकार मिलने लगेगा।

0 Comments