Breaking News

सकला मार्डी सर्वसम्मति से बने राजद के सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष Sakla Mardi unanimously became the district president of Saraikela-Kharsawan of RJD

गम्हरिया : राजद के सक्रिय सदस्यों की बैठक गम्हरिया स्थित होटल कोलकाता ग्रैंड में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष  सह शिक्षाविद एसडी प्रसाद ने किया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष के चयन पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात चयन प्रक्रिया मौजूद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव की देखरेख में प्रारम्भ की गई। इस दौरान जिले के कुल 85 सक्रिय सदस्य में से उपस्थित 67 सदस्यों की सहमति पर सकला मार्डी को सरायकेला-खरसावां जिलाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। इनके चयनित किए जाने सबंधी पूरे प्रक्रिया की प्रति प्रदेश व जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गई है। सकला मार्डी के जिलाध्यक्ष बनने पर बैठक में उपस्थित राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सकला मार्डी ने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा जो मुझे दायित्व सौंपा गया है उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए जिले में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि गुटबाजी की भावना से परे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का प्रयास होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी अपना सहयोग और समय समय पर मार्गदर्शन देने की अपील किया। कहा कि जल्द ही जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर कमेटी का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अखिलेश सिंह, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष बसंत हांसदा, सरायकेला अध्यक्ष डी0 टुडू, रवि दास,  राज किशोर गोप,  विष्णु मांझी, राजेश महतो, राजकुमारी सिंह, पुष्पा सिंह, रामेश्वर सिंह यादव, श्याम सुंदर मालाकार, सुचिता बारीक, यशोदा गोप समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close