Breaking News

झारखण्ड मजदुर यूनियन की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा The problems of the workers of the industrial sector were discussed in the meeting of Jharkhand Mazdoor Union

गम्हरिया : झारखण्ड मजदुर यूनियन की बैठक गम्हरिया स्थित कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोराई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने बताया कि कई कंपनियों में झारखण्ड सरकार के श्रम विभाग द्वारा लागू श्रम कानूनो का शत प्रतिशत अनुपालन नहीं होने की जानकारी दी गई। साथ ही, श्रमिको को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी, बोनस, सामाजिक सुरक्षा आदि जैसे लाभ से श्रमिको को वचिंत रखे जाने की बात कही गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने श्रमिको को उनका वास्तविक अधिकार दिलाने हेतु मिलेने जिले के श्रम अधीक्षक द्वारा किए जा रहे कार्य मि सराहना किया। उन्होंने कहा कि राज्य मे सभी श्रम कानून का अनुपालन सुनिश्चित कराने लिए संगठन द्वारा आंदोलन शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए झारखण्ड मजदुर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात कर जिले मे शत प्रतिशत श्रम कानुन का अनुपालन सुनिश्चित कराने की मांग करेगा। इस मौके, समीर टुडु, सुरज लोहार, लालू सोरेन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close