Breaking News

कुचाई के तोगड़ाडीह में आयोजित। जनता दरबार मे ग्रामीणों ने कई समस्याएं रखी, त्वरित कार्रवाई का मिला आश्वासन Organised in Togradih of Kuchai. Villagers raised many problems in Janta Darbar, assurance of immediate action was given

सरायकेला : जिले के कुचाई प्रखंड अंतर्गत छोटा सेगोई पंचायत के तोड़ागडीह गांव में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन के समक्ष कई समस्याओं को रखा गया। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु डीसी ने प्रखंड के बीडीओ और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान कांडरकुटी के बालकृष्ण मुंडा ने सड़क मरम्मती की मांग रखी। नेहलडीह के नेहाल गोप ने खरसावां-कुचाई क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की आवश्यकता बताई। इसी प्रकार बड़ासेंगूर की माधुरी हेंब्रम ने खराब सड़कों से मरीजों को हो रही परेशानी की बात कही। इस मौके पर जनता दरबार में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया। साथ ही,उपायुक्त ने नियमानुसार समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का समाधान जिला या प्रखंड स्तर पर संभव है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, डीआरडीए निदेशक डॉ0 अजय तिर्की, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close