गम्हरिया : अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों की ओर से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के प्रशासनिक विभाग के संजय सिंह के मार्गदर्शन में कंपनी परिसर में कई पौधे लगाए गए। इसकी शुरुआत कंपनी के महाप्रबंधक शरत कुमार शर्मा, मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी रशीद जाफरी, टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने पौधारोपण कर किया। इसके अलावा मौजूद टाटा स्टील के अधिकारी संपत कुमार शेषाद्रि, मनोज कुमार पांडेय, संग्राम केशरी पांडा, यूनियन के महामंत्री शिवलखन सिंह, दिनेश कुमार उपाध्याय, दिलीप कुमार महतो, नवीन कुमार सिन्हा, उदय शंकर पाठक, संजय कुमार, विकास वर्मा आदि ने भी वृक्षारोपण किया।
वहीं, ईडीआईसी परिसर में मुख्य मानव संसाधन प्रबंधक (इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट) राशिद जाफरी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरणीय संकट, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करना और हरित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना है। इस दौरान ईडीआईसी के सभी कर्मचारी, प्रशिक्षुओं और अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। इस मौके पर ईडीआईसी के समन्वयक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ व हरित पृथ्वी प्रदान कर सकें। यह केवल एक दिन की पहल नहीं, बल्कि एक सतत प्रयास होना चाहिए। कार्यक्रम को सफल में ई एंड पी के हेड एडमिन प्रदीप घोष, टीएसयूआईएसएल(हॉर्टिकल्चर) विभाग के अनुराधा महापात्रा, सरोज कुमार चौधरी, अयन जना, अभिषेक बनर्जी, हेड ईडीआईसी अरुण कुमार, एडमिन टीम के आशीष कुमार शर्मा, डॉ0 सुनील कुमार शर्मा, सुबोध कुमार चौधरी, रवि कुमार सिंह, नवीन कुमार आदि का योगदान रहा। इसी प्रकार, बीएमडब्ल्यू कंपनी की ओर से गम्हरिया ट्रेनिंग मोड़ के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कल्पवृक्ष समेत कई फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ0 लक्ष्मी कुमारी, पूर्व पार्षद सोनू सिंह समेत कंपनी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments