Breaking News

मुक्तिधाम फाउंडेशन की ओर जादूगोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए किया गया दवा का छिड़काव Muktidham Foundation sprayed medicine in the rural area of ​​Jadugoda to prevent dengue and malaria

जादूगोड़ा : बरसात शुरु होते ही क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जमशेदपुर के कदमा स्थित मुक्तिधाम फाउंडेशन की ओर से जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धर्मडीह और इंचडा में दवा का छिड़काव किया गया ताकि लोगों को डेंगू व मलेरिया से मुक्ति मिल सके। इस बाबत मुक्ति फाउंडेशन के सुपरवाइजर अरुण करुआ ने कहा कि बीते दो सालों में जिले के सभी गांव में दवा का छिड़काव किया जाएगा ताकि लोगों को मच्छरों से राहत मिल सके।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close