Breaking News

गोबरगोंता पहाड़ी में माओवोदियों का विस्फोटक जखीरा बरामद, बम निरोधक दस्ता ने किया नष्ट Maoists' explosive stockpile recovered from Gobargaonta hill, bomb disposal squad destroyed it

सरायकेला : जिले के खरसावां थाना पुलिस और सीआरपीएफ की 60 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा खरसावां थाना क्षेत्र के रायजामा ग्राम अंतर्गत गोबरगोटा पहाड़ी क्षेत्र में भाकपा माओवादियों द्वारा छुपाए गए भारी विस्फोटक का भंडार बरामद किया है। बताया गया है कि यह विस्फोटक सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और उनके अभियानों में बाधा पहुंचाने की नीयत से छिपाकर रखी गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों को एक गुफा में माओवादियों द्वारा पूर्व में डम्प किया गया विस्फोटक सामग्री मिला। बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसी स्थल पर नष्ट कर दिया गया।।नक्सलियों की इस साजिश को समय रहते विफल कर देने पर जिला पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उस अभियान टीम में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, खरसावां थाना सैट-01 के बल व सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम शामिल थी। बरामद सामानों में  5 किग्रा विस्फोटक, तीन किलो के 5 पीस, एक किलो के 14 पीस, 500 ग्राम के 9 पीस, 100 ग्राम के एक पीस कुल 29 केन बम, 500 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 09 बंडल कमर्शियल कोरडैक्स वायर (प्रत्येक 100 मीटर), 04 बंडल इलेक्ट्रीक वायर, 1 किग्रा नेप्थोलीन गोली और 66 पीस सिरिंज आदि शामिल हैं।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close