सरायकेला : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन गया है, अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने यह बातें कही। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ाना है।विश्वविद्यालयो में शिक्षकों की कमी को दूर कर राज्य में बेहतर शिक्षा व्यवस्था स्थापित की जाएगी। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अब उन्हें कर्म क्षेत्र में जाने की तैयारी शुरू कर लेनी है। कहा कि छात्र शिक्षा ग्रहण कर एक सफल और जिम्मेदार नागरिक की भी भूमिका अदा करें, छात्र नवाचार के क्षेत्र में राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम करें। टाटा समूह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर टाटा परिवारों के आदर्श पर स्थापित है। छात्रों को इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपरेशन सिंदूर ने बताया यह नया भारत है। उन्होंने कहा कि यह सुखद संकेत हैं कि झारखंड में भी नैक ए ग्रेड वाले विश्वविद्यालय हैं। झारखंड में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा को लेकर वे चिंतित है, इस बारे में वे सरकार को भी अवगत करा चुके हैं। कुलपतियों समेत अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसमें समय लग रहा है। प्रक्रियानुसार कार्य हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान निजी विश्वविद्यालयों को भी संदेश देते हुए कहा कि उन्हें भी सरकार के नियम व कानून को मानना ही पड़ेगा। अब मनमर्जी का जमाना गया। प्रत्येक निजी विद्यालयों को नियमों का पालन करना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो कार्रवाई तय है।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि शिक्षित होकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि गम्हरिया क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एक डिग्री कॉलेज स्थापना का भी प्रस्ताव उन्होंने लाया था ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी उच्च तकनीकी शिक्षा मिल सके।
समारोह में 2322 विद्यार्थियों को मिली डिग्री, 48 को गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2023 और 2024 में पास होने वाले स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कुल 2322 छात्रों को डिग्रियां प्रदान किया गया। साथ ही, विभिन्न संकायों के 48 टॉपर्स को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इनमें वर्ष 2023 के पासआउट 26 तथा 2024 के 22 गोल्ड मेडलिस्ट शामिल रहे। इन टॉपर्स को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के कुलपति ईश्वरन अय्यर, रजिस्ट्रार अमित श्रीवास्तव, कोल्हन यूनिवर्सिटी सीनेट मेंबर राजेश शुक्ला, कुलपति एसएस रज्जी, प्रति कुलपति अंगद तिवारी आदि भी उपस्थित थे।

0 Comments