Breaking News

आदित्यपुर के माझी टोला में दीपांकर भुईयां पर फायरिंग मामले चार अपराधकर्मी गिरफ्तार Four criminals arrested in firing case on Dipankar Bhuiyan in Majhi Tola of Adityapur

सरायकेला :  बीते एक जून को आदित्यपुर के माझी टोला में  थाना पुलिस ने मांझी टोला में दीपांकर भुईयां पर हुए गोली चालन मामले में पुलिस ने कांड में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों में मोहित प्रमाणिक, सुजल अधिकारी, रोहित देशपांडे और जिसु गोप शामिल हैं। विदित है कि उंक्त गोली चालन की घटना में अपराधकर्मी दीपांकर भुइयां घायल हो गया था। अपराधियो द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी थी जिसका इलाज टीएमएच में ईलाज चल रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि गोली चालन में घायल हुए अपराधी दीपांकर भुईया गिरफ्तार अभियुक्त मोहित प्रमाणिक के पिता सुभाष प्रमाणिक पर गोली चालन मामले का अभियुक्त रहा है। उसी का बदला लेने के उद्देश्य से मोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपांकर पर गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि उंक्त कांड की गंभीरता को लेते हुए एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर चारों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल, जिंदा कारतूस एवं मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनमें से रोहित देशपांडे का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close