गम्हरिया : हूल दिवस के मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अम्बुज कुमार के नेतृत्व में सीतारामपुर डैम स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अंबुज कुमार ने कहा कि अंग्रेजों महाजनों एवं सूदखोरों के खिलाफ हूल क्रांति तथा हूल विद्रोह का आगाज करके आदिवासी समाज एवं गरीबों को शोषण से मुक्त करने वाले नायक को कांग्रेस पार्टी नमन करती है। इस मौके पर प्रदेश सचिव सुरेशधारी, नगर अध्यक्ष राहुल यादव, खिरोद सरदार, रमाशंकर पांडेय, कुणाल राय, झरना मन्ना, संगीता प्रधान, मिसर बांसरिया, सोनू यादव, संदीप गोप आदि उपस्थित थे।
0 Comments