गम्हरिया : छोटा गहरिया स्थित शैक्षणिक संस्थान आवर क्लासेज फॉर योर सक्सेस में बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा दो दर्जन से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। साथ ही, बच्चों ने इन पौधों की देखभाल व संरक्षण करने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण के बारे मे कई जानकारियां भी दी। इस मौके पर उपस्थित संस्थान के संचालक अमन यादव ने कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम पर्यावरण दिवस के दिन ही पौधारोपण करें। हमे अपने व परिवार के सदस्यों के जन्म दिन पर भी पौधरोपण करनी चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में राहुल प्रसाद, सुजीत साहू, श्वेगटक, रविश, सुमित, सागर, राखी, अजय, आकाश, सलोनी, सूरज, अंकित समेत सभी शिक्षकों एवं छात्रों का योगदान रहा।

0 Comments