Breaking News

सरकार की जनविरोधी कार्यशैली के खिलाफ भाजपा का गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर जनाक्रोश रैली आयोजित, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन BJP organised public anger rally at Gamharia block headquarters against the anti-people working style of the government, memorandum submitted to BDO

गम्हरिया : प्रदेश कमेटी के आह्वान पर हेमंत सरकार की कुनीतियों और जनविरोधी कार्यशैली के खिलाफ मंगलवार को भाजपा के सभी मंडल अध्यक्षो के नेतृत्व में गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय पर जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की चरम स्थिति, कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत, बिजली और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं का अभाव, अवैध बालू व पत्थर के खनन, कोयले की लूट, युवाओं को निगलती बेरोजगारी आदि मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने राशन कालाबाजारी और उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध नहीं मिलने को लेकर भी अपनी बातें रखी। तत्पश्चात, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी को ज्ञापन सौंप कर इन समस्याओं के निराकरण अविलम्ब करने की मांग की। इस दौरान कांड्रा से आदित्यपुर तक लगाए गए स्ट्रीट लाइट के बन्द रहने की बात भी बीडीओ को बताई गई। बताया गया कि स्ट्रीट लाइट बन्द रहने से अक्सर टाटा-कांड्रा मार्ग पर दुर्घटनाएं घटित होती है। इस दौरान वरिष्ठ पार्टी नेता शैलेंद्र सिंह, सुनील श्रीवास्तव, हरेकृष्ण प्रधान, सुनीता मिश्रा, संतोष तिवारी, धर्मनाथ शर्मा, अनीशा सिन्हा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close