Breaking News

जिले में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बकरीद पर्व, मुड़िया ईदगाह में नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी Bakrid festival was celebrated with great pomp and gaiety in the district, prayers were offered at Mudia Idgah and prayers were offered for peace

सरायकेला : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बकरीद पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गम्हरिया, कांड्रा, कोलाबीरा, धातकीडीह, मुड़िया आदि क्षेत्रों में लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दी। इससे पूर्व सभी क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोग प्रातःकाल में मुड़िया स्थित ईदगाह में जुटे जहां सभी ने अल्लाह की इबादत में अकीदत के साथ नमाज अदा की। इस दौरान उपस्थित मौलाना ने उन्हें अकीदत और भाईचारे के साथ नमाज अदा कराई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और समाज में अमन-चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। ईदगाह परिसर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर किसी के चेहरे पर ईद की खुशियां झलक रही थीं। सभी ने आपसी भाईचारे का संदेश दिया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां साझा की। विदित है कि ईद उल अजहा मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह हज़रत इब्राहिम की उस कुर्बानी की याद में मनाया जाता है, जब उन्होंने अल्लाह के आदेश पर अपने बेटे को कुर्बान करने का इरादा किया। इसी याद में मुस्लिम समुदाय कुर्बानी देते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। यह पर्व समाज में एकता, भाईचारे और इंसानियत के संदेश को मजबूती प्रदान करता है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close