आदित्यपुर : लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में राजद सुप्रीमो सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय के मसीहा लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आगामी 11 जून को प्रातः ग्यारह बजे 78 पाउंड का केक काटकर धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता कर राजद के प्रदेश महासचिव सह लालू विचार केंद्र के संयोजक पुरेंद्र नारायण सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद यादव को आमंत्रित किया गया है। बताया कि कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव की जीवनी पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसके विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के कर कमलो द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पुरेंद्र नारायण ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की नीतियों, सिद्धांतों और कार्यक्रमों को वर्ष भर जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पांच कार्यकर्ताओं को इस दौरान सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा गायक राजेश रसिक यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर उनकी जीवनी पर आधारित गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालू विचार केंद्र, झारखंड प्रदेश द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना अति शीघ्र प्रारंभ कराने एवं आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियो तथा निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आबादी के आधार पर एसटी/एससी/ओबीसी को विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, राज्यसभा में आरक्षण को लेकर भी आंदोलन शुरू किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, सकला मार्डी, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, राजद प्रदेश सचिव देव प्रकाश, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, युवा राजद नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, प्रमोद गुप्ता, मिथिलेश कुमार झा, अधिवक्ता संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, संतोष कुमार यादव, अजय यादव, राजेश यादव, संतोष शर्मा, अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

0 Comments