Breaking News

72 घंटे की बारिश में उखड़े कई बिजली कर रही दुर्घटनाओं को आमंत्रित Many power outages in 72 hours of rain are inviting accidents

जादूगोड़ा : बीते दिनों 72 घंटे की हुई लगातार बारिश में जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के मुर्गाघुटू से डोमजूडी जानी वाली मुख्य सड़क के किनारे लगाए गए कई बिजली के पोल उखड़े गए। वारिश बन्द हुए कई दिनों बाद भी उसकी स्थिति जस की तस बनी हुई है जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ये उखड़े बिजली के पोल दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। इन पोलों से होकर तार के सहारे विद्युत करंट भी प्रवाहित हो रही है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। विद्युत विभाग द्वारा इस प्रकार लापरवाही बरते जाने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने अविलम्ब उन विद्युत पोलों को बदलने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से किया है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close