Breaking News

विश्व पर्यावरण दिवस पर आनंदमार्ग की ओर से लोगों के बीच 500 पौधे वितरित On World Environment Day, Anand Marg distributed 500 plants among the people

गम्हरिया : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आनन्दमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल तथा प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स संस्था की ओर से कांड्रा बाजार में 500 औषधीय एवं फलदार पौधों का लोगों के बीच वितरण किया गया। इस दौरान लोगों को अमरूद, पपीता, कटहल, अनार, आंवला, तुलसी आदि पौधे उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर उपस्थित आनंदमार्ग के भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति के सुकुमार, सुन्दर व सुखदायक सन्तानें मानी जा सकती है। इनके माध्यम से प्रकृति अपने अन्य पुत्रों, मनुष्यों तथा अन्य सभी तरह के जीवों पर अपनी ममता के खजाने न्यौछावर कर अनन्त उपकार किया करती है। स्वयं पेड़-पौधे भी अपनी प्रकृति माँ की तरह से सभी जीव-जन्तुओं का उपकार तो किया ही करते हैं। साथ ही, उनके सभी तरह के अभावों को दूर करने के साधन भी है । पेड-पौधे और वनस्पतियाँ हमें फल-फूल, औषधियाँ, एवं अनन्त विश्राम तो प्रदान किया ही करते हैं, वे उस प्राणवायु (ऑक्सीजन) का अक्षय भण्डार भी हैं जिसके अभाव में किसी प्राणी का एक पल के लिए जीवित रह पाना भी असंभव है। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वर्षा का कारण बन कर तो पर्यावरण की रक्षा करते ही हैं, इनमें कार्बन- डाईऑक्साइड जैसी विषैली, स्वास्थ्य विरोधी और घातक कही जाने वाली प्राकृतिक गैसों का पोषण और शोषण करने की भी बहुत अधिक शक्ति रहा करती है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील भी किया। उन्होंने पेड़-पौधों को संतान की तरह रक्षा करने की सलाह भी दी। इस मौके पर राजू डे, रोहित, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश समेत संस्था के कई सदस्य भी उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close