Breaking News

पीएनवीएस श्रमिक एवं निर्माण स्वाबलंबी समिति का वृक्षारोपण कार्यक्रम 5 जून को Tree plantation program of PNVS workers and construction self-reliance committee on 5th June

आदित्यपुर :  पीएनवीएस श्रमिक एवं निर्माण स्वावलम्बी सहयोग समिति की एक बैठक रामचंद्र पासवान की अध्यक्षता में प्रभात पार्क सामुदायिक भवन के निकट हुई। इस मौके पर समिति के कार्यक्रम कैलेंडर के अनुसार, गुरुवार, 5 जून को प्रातः छह बजे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष रामचंद्र पासवान, उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद, महासचिव प्रमोद गुप्ता, संयोजक पूर्व डीएसपी सरयू पासवान, रंजित दास, आरपी राही, पीयूष नागेलिया, जवाहर लाल सिंह, एसएन प्रसाद, उमेश दुबे, झारखंड प्रदेश के संयुक्त सचिव विनोद कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close