जादूगोड़ा : नशे की लत ने 23 वर्षीय महेंद्र गोप को सलाखो के पीछे भेज दिया। मामला जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगडी मोड से सटे शंखोडीह गांव का है। बताया गया है कि बीते दिनों 55 वर्षीय वृद्ध महिला सुधा देवी दास देर रात अपने घर में सोई हुई थी। दरवाजा खुला देख आरोपी महेंद्र गोप ने अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब पहनकर व हाथ में कटारी लेकर घर में घुस गया। इस दौरान वह बेड पर रखे 1000 रुपए लेकर भाग गया। भागने के क्रम में उसका नकाब गिर गया व पीड़ित महिला सुधा देवी दास ने आरोपी महेंद्र गोप को गाजुडीह निवासी के रूप में पहचान कर ली। तत्पश्चात उसने मामले की लिखित शिकायत थाना को दी। शिकायत पर थाने के एएसआई आनंद मरांडी ने कारवाई करते करते हुई आरोपी महेंद्र गोप को धर दबोचा। इस बाबत पुलिस अधिकारी आनंद मरांडी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी युवक महेंद्र गोप को हिरासत में लेकर घाटशिला जेल भेज दिया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त किया गया कटारी भी बरामद कर लिया गया है।

0 Comments