Breaking News

प्लस टू एसएस उच्च विद्यालय गम्हरिया के बच्चों ने 12वीं आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन किया, रिया कुमारी रही विद्यालय टॉपर The students of Plus Two SS High School Gamharia performed well in 12th Arts, Riya Kumari was the school topper

गम्हरिया : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित 12वीं आर्टस की परीक्षा में प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय गम्हरिया के बच्चों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में इस विद्यालय से कुल 304 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें 234 बच्चे प्रथम, 61 बच्चे द्वितीय और 01 बच्चे तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। इसमें 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिया कुमारी विद्यालय टॉपर रही जबकि 83.6 प्रतिशत अंक लाकर खुशबू पुष्पा महतो द्वितीय व 80.4 प्रतिशत अंक लाकर तनीषा भगत तृतीय विद्यालय टॉपर रही। इसके अलावा कोमल महतो, स्वेता दास, पिंकी नायक, शीला टुडू, बादल हांसदा, स्नेहा कुमारी और स्वीटी नायक आदि टॉप टेन में शामिल रही। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिठाई लाल यादव समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


3 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close