Breaking News

गम्हरिया प्रखंड के चिन्हित 11 दिव्यांगों के बीच सीडीपीओ ने 18 सहायक उपकरणों का वितरण CDPO distributed 18 assistive devices among 11 identified disabled persons of Gamharia block

गम्हरिया : प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सीडीपीओ दुर्गेश नन्दिनी द्वारा प्रखंड के चिन्हित 11 दिव्यांगों के बीच 18 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आकांक्षी प्रखंड होने के कारण पूर्व में दिव्यांगता जांच शिविर लगाकर नि:शक्तों को सशक्त करने के उद्देश्य से उन्हें प्राप्त होने वाले सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया था। उन चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों के बीच सहायक उपकरण वितरण किया गया है। इस मौके पर कई पर्यवेक्षिकाएं व सेविकाएं उपस्थित थी।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close