Breaking News

राजद के सभी प्रकोष्ठों की बैठक में विभिन्न प्रखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्षों की हुई घोषणा, जिलाध्यक्ष का चुनाव 08 जून को In the meeting of all the cells of RJD, the newly elected presidents of various blocks were announced, the election of the district president will be held on 08 June

गम्हरिया : राजद के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गम्हरिया कैम्प कार्यालय में छकु सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रदेश महासचिव कमलदेव कुमार सिंह द्वारा घोषित सभी प्रखंड व नगर के निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर सर्वसम्मति से अखिलेश कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष बनाया गया जिसकी विधिवत घोषणा बीआरओ इंदर सिंह ने किया। साथ ही,बीकू महतो को गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया जिसकी घोषणा निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने किया। इसके अलावा अन्य निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा भी जिले के विभिन्न प्रखंड अध्यक्षों की विधिवत घोषणा की गई। इस मौके पर उपस्थित राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने बताया कि कुचाई प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया जा सका जिसे एक दो दिनों में करा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा घोषित तिथि अनुसार आगामी आठ मई को जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा जिसमें स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रदेश महासचिव कमलदेव कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का अभिनंदन किया गया। यादव ने नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों से संगठन मजबूती के लिए कार्य करने एवं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धांतों पर चलने की सलाह दी। मौके पर श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राज कुमार यादव, वरिष्ठ नेता सकला मार्डी, रामानंद महतो, अनंत मुर्मू, सुशीता बारीक, उषा भारती, शंकर शर्मा, दीपक टुडू, विशाल रविदास, सुबोध गोप, मुकेश झा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close