गम्हरिया : भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा छोटा गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक बनने पर अजीत कुमार सिंह और जिला पर्यावरण प्रमुख बनने पर रश्मि साहू का स्वागत किया गया। इस दौरान दोनों नव मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर अजीत सिंह ने कहा कि जल्द ही मंच के जिला और प्रखंड स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए शुक्रवार, 30 मई को संध्या साढ़े चार बजे गम्हरिया में रैली निकाली जाएगी। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों से विदेशी वस्तुओं की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की अपील की जाएगी। वहीं, पर्यावरण प्रमुख रश्मि साहू ने कहा कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न प्रखंडों में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक रमेश कुमार, बाबू मिश्रा, प्रमोद पाठक, शरदेंदु शेखर, विनोद झा, अनय सिंह, मंजू देवी, चंपा मंडल, राहुल सिंह, अमित सिंहदेव, राहुल सिंह, राजन साहू, रंजीत मंडल, रितु कुमार, अर्पित यादव, सुमित कुमार, लालू कुमार समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments