Breaking News

किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेंगे मजदूरों का शोषण: जोबा माझी Will not tolerate exploitation of workers at any cost: Joba Majhi

-आरडी रबर रिल्केम कंपनी के हड़ताली मजदूरों के समर्थन में खड़ी हुई सांसद, श्रम अधीक्षक को दिया कार्रवाई का निर्देश
गम्हरिया : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी शुक्रवार को गम्हरिया का भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरडी रबर रिक्लेम कंपनी के हड़ताली मजदूरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों मजदूर बाजल टुडू के साथ हुए हादसे की जानकारी ली। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन द्वार दी गई सहयोग के संबंध में भी जानकारी ली। मजदूरों ने सांसद को बताया कि कंपनी प्रबंधन का रवैया मजदूरों के प्रति बेहद नकारात्मक हैं। हादसे में एक हाथ गंवा चुके मजदूर बाजल टुडू  के इलाज से लेकर मुआवजा देने में कोई रूचि प्रबंधन ने नहीं दिखाई। साथ ही, यहां कार्यरत मजदूरों का आर्थिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। न्यूनतम मजदूरी तक नहीं दिया जाता हैं। यहां तक कि सेवानिवृत्त मजदूरों को सालों से लाभ नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने कहा कि अबुआ सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सांसद ने कंपनी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूरों को उनका हक नहीं मारें। उन्होंने कहा कि मजदूर बाजल टुडू को अगर इंसाफ नहीं मिला तो कंपनी पर सीधी कार्रवाई किया जाएगा। सांसद ने मौके से से ही श्रम अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर आरडी रबर रिक्लेम कंपनी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र में किसी भी कंपनी प्रबंधन द्वारा अगर मजदूरों का शोषण किया जाएगा तो जोबा माझी खड़ी चुप नहीं बैठेगी। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता केपी सोरेन, जगदीश नारायण चौबे, अजय शर्मा,  कोल्हान मजदूर यूनियन के बसंत कुमार, सोखेन हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close