Breaking News

बज्रपात से मृत सीआरपीएफ के सेकंड कमांड अफसर शहीद एमपी सिंह को दी गई श्रद्धांजलि, पत्नी व पुत्र भी रहे मौजूद Tribute paid to martyr MP Singh, CRPF's second command officer who died due to lightning, his wife and son were also present

आदित्यपुर : शुक्रवार को आदित्यपुर सीआरपीएफ 157 बटालियन मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर चाईबासा जंगल में वज्रपात से शहीद हुए सीआरपीएफ 26 बटालियन के सेकंड कमान अफसर एमपी सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ समेत झारखंड पुलिस के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। इससे पूर्व मणिपुर से पहुंचे शहीद एमपी सिंह की पत्नी और पुत्र ने भी नाम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान अपने शहीद पति का शव देखते ही उनकी पत्नी फफक कर रो पड़ी जहां मौजूद महिला पुलिस के जवानों द्वारा उन्हें ढाढस बंधाया गया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से झारखंड पुलिस के एडीजी संजय आनंद लाटकर, झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वेणुकार होमकर, झारखंड के सीआरपीएफ चैप्टर आईजी साकेत सिंह, जगुआर डीआईजी अनूप बिरथरे, झारखंड जगुआर डीआईजी इंद्रजीत महथा व सीआरपीएफ के कई अधिकारी समेत कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, सरायकेला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, जमशेदपुर एसएसपी किशोर कौशल, पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर, सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत, जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग समेत काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close