Breaking News

कांड्रा के व्यवसायी चितरंजन मंडल पर हुई फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार Three arrested in the firing case on Kandra businessman Chittaranjan Mandal

रंगदारी को ले मारी गई थी गोली, एक पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद
सरायकेला : बीते 8 मई को देर शाम कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा मोड़ के पास मंडल स्टोर के मालिक चितरंजन मंडल पर की गई फायरिंग की घटना में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से उंक्त घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल, 8 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बिना नम्बर का सुपर एस्पलेंडर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है। उंक्त फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि रंगदारी की नीयत से बाइक सवार अपराधियों ने मंडल स्टोर में बैठे मलिक चितरंजन मंडल पर फायरिंग की गई थी। उसमें चितरंजन मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। बताया कि घटना के बाद एसआईटी गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया गया। एसआइटी टीम ने फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जितेंद्र महतो, राजीव झा, शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल है। वही इस कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।एसडीपीओ ने बताया कि सभी अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसआईटी टीम में एसडीपीओ के अलावा कांड्रा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू, कपाली प्रभारी सोनू कुमार, नीमड़ीह थाना प्रभारी संतन तिवारी, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो के अलावा आदित्यपुर और गम्हरिया के पुलिस पदाधिकारी व कई जवान शामिल थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close