गम्हरिया : बीते शुक्रवार की देर शाम गम्हरिया के दुग्धा गांव के झुरकुली रेलवे फाटक के समीप गौ मांस मिलने के क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस मामले में ग्रामीण ही दो गुटों में बंट गए हैं जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। एक पक्ष द्वारा गांव के ही कुछ युवकों पर गौ हत्या करने वाले लोगो का साथ देते हुए हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि इसको लेकर प्रथम पक्ष के सैकड़ो अधिक लोगों द्वारा बस्ती के ही सुकुरमनी माझी के घर पर धावा बोलकर उसके पुत्र सोनाराम मार्डी को जबरदस्ती घसीट कर बाहर निकाल कर जमकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान बेटे को बचाने आई उसकी माँ के साथ भी गाली गलौज व मारपीट की गई। मौके पर पहुंची गम्हरिया पुलिस द्वारा ग्रामीणों के चंगुल से उन्हें बचाया गया। इधर, इस मामले को लेकर दोनों पक्षो द्वारा शनिवार को गम्हरिया थाना में जमकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। एक पक्ष के ग्रामीणों के समर्थन में जुटे हिंदूवादी संगठन विहिप, बजरंग दल व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थाना पर प्रदर्शन कर गौ हत्या पर रोक लगाने और इस हत्या में शामिल राजू मार्डी को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस दौरान थाना प्रभारी से लिखित शिकायत भी की गई है।
वहीं दूसरे पक्ष का समर्थन झामुमो ने किया है। उनके समर्थन में ग्रामीणों के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी के नेतृत्व में गम्हरिया पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने थाना में जमकर हंगामा करते हुए 50 से अधिक लोगों को आरोपित करते हुए एफआरआई दर्ज कराकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से आसपास के गांवों से गौवंशी की चोरी हो रही थी। विगत दो तीन दिन पूर्व भी दुग्धा निवासी धनेश्वर दास की गाय चोरी हो गई थी। बीते शुक्रवार की देर शाम गाय मृत अवस्था मे झुरकुली फाटक से करीब 50 मीटर दूर पाया गया। बताया कि सम्भवत: किसी ट्रेन से कटकर उसकी मौत ही गई जिसे कुछ लड़के उठाकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों के वहा पहुंचते ही सभी भाग खड़े हुए। इस बीच उनमें से एक लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि इस मामले में छोटू कालिंदी, माताल माझी, मान सिंह हांसदा, गुरुचरण सोरेन और मनसा माझी आदि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच कर दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments