Breaking News

बुध पूर्णिमा पर कांड्रा बाजार शनि मंदिर में पूजनोत्सव का आयोजन Organizing a worship festival at Kandra Bazar Shani Temple on Buddha Purnima

कांड्रा : बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कांड्रा  बाजार स्थित शनि मंदिर भव्य पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु शामिल हुए। सर्वप्रथम पंडित गौतम मिश्रा ने विधि विधान से पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की। इस मौके पर सत्यनारायण कथा का आयोजन भी किया गया। पूजा अर्चना व आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इसके आयोजन में समाजसेवी रति मंडल, पंडित विराज महाराज, भोजो हरि लोहार, गौरी रजक, सुभाष कालिंदी, इंदु देवी, बेबी झा, बेबी साव, शर्मिला साव, राजकुमारी वर्मा, रेणु दुबे, विमला देवी आदि का सक्रिय योगदान रहा।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close