Breaking News

मईया सम्मान योजना की राशि रिकवरी की सूचना पर महिला जनप्रतिनिधि पहुंची प्रखंड कार्यालय, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन On receiving information about recovery of Maiya Samman Yojana amount, women public representatives reached the block office and submitted a memorandum to BDO

गम्हरिया : प्रखंड की महिला वार्ड सदस्य एवं अन्य महिला जनप्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन को एक मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा उन्हें मिलने वाली मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान राशि की रिकवरी किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उंक्त ज्ञापन के माध्यम से महिला जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि चुनाव से पूर्व इसका कहीं जिक्र नहीं किया गया था कि चयनित महिला वार्ड सदस्यों या जनप्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। हम सभी महिला जनप्रतिनिधियों ने सरकार के योजना का स्वागत किया और मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अब जब चुनाव संपन्न हो गया और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार सत्तासीन हुई तब यह आदेश निकालना कि महिला वार्ड सदस्यों एवं चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा और जिन्होंने योजना का लाभ लिया है उनसे पैसों की रिकवरी की जाएगी। यह महिलाओं के साथ सरासर अन्याय और दुर्भावना से ग्रसित प्रतीत होता है। बताया गया है कि उन्हें मानदेय के रूप में महज पांच सौ रूपए दी जाती है जो नाकाफी है। ऐसे में मैया सम्मान योजना के माध्यम से 2500 रूपए मिलने से उन्हें आर्थिक रूप से संबलता मिल रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री से महिला जनप्रतिनिधियों ने मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की है। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उपायुक्त और गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी प्रेषित की गई है। इस मौके पर  सीमा मंडल, रीता कुमारी, पूर्णिमा सरदार, मंजू देवी, सुनीता हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में महिला वार्ड सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थी।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close