Breaking News

जिले के नए उपायुक्त नीतिश कुमार सिंह ने मंगलवार को किया पदभार ग्रहण The new DC of the district Nitish Kumar Singh took charge on Tuesday

सरायकेला : भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नितीश कुमार सिंह ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से पदभार लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर मजबूती से उतारना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने जिले के वर्तमान योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि यह जिला आदिवासी बहुल है। यहां कई कंपनियां कार्यरत हैं, लेकिन इसके साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा भी उतना ही अहम है। रोजगार सृजन और लोगों की आय बढ़ाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। श्री सिंह ने कृषि क्षेत्र के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में कृषि को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि नितीश कुमार सिंह इससे पूर्व भी राज्य के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अनुभव प्राप्त कर चुके हैं और उनकी छवि एक जमीनी और जनसंवेदनशील अधिकारी के रूप में रही है। जिलेवासियों को अब उनसे विकास और जनहित की योजनाओं में नई ऊर्जा की उम्मीद है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close