गम्हरिया : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा घोषित दसवीं की परीक्षा में आदर्श विकास विद्यालय गम्हरिया का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष उंक्त विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में कुल 114 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे जिसमें 105 प्रथम श्रेणी में तथा 08 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए। मैट्रिक की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आयुष कुमार प्रधान विद्यालय टॉपर तथा जिले में सातवें स्थान पर रहा। जबकि 90.8 प्रतिशत अंक लाकर पूनम प्रधान द्वितीय तथा 90 प्रतिशत अंक लाकर स्वीटी कुमारी तृतीय विद्यालय टॉपर बनी। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।

0 Comments