कांड्रा : हरिश्चंद्र विद्या मंदिर कांड्रा में प्रबंधन की ओर से एक समारोह आयोजित कर इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स बच्चो को सम्मानित किया गया। इस दौरान कोलकता से आए विद्यालय के ट्रस्टी राज कुमार वार्ष्णेय, प्राचार्य जेडी महतो, मध्य विद्यालय के प्राचार्य विनोद वार्ष्णेय आदि ने 92 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी पीयू रानी महतो, 87 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय टॉपर जिया मंडल और 75.40 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे आदित्य कुमार गोराई को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्मारक उच्च विद्यालय की टॉपर सोनिया मुर्मू, मुकेश हांसदा, गुड़िया किस्कू को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ट्रस्ट के निदेशक सह संरक्षक जितेंद्र नाथ मिश्रा ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस मौके पर शिक्षक डोमन चंद साव, पीएल महतो, केसी महतो समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

0 Comments