कांड्रा : आनन्दमार्ग स्कूल कांड्रा में श्री श्री आनन्दमूर्ति जी के अवदान पर क्विज़ प्रतियोगिता, प्रभात संगीत, नृत्य, कौशिकी, तांडव आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के रूप में हरिश्चंद्र विद्या मन्दिर के प्रधानाध्यापक वी0 सुदर्शन, शिक्षिका मंजु कुमारी और कुणाल दास मौजूद थे । इन प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में देव प्रकाश, प्रियांशु देव, अंशुमन वरलक्ष्मी, सौम्या जामुदा, अंजलीका आदि सर्वश्रेष्ठ रही जिसे सम्मानित किया गया। अंत मे आनन्दमार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन के धन्यवाद ज्ञापण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

0 Comments