Breaking News

घायल मजदूर के इलाज व समुचित मुआवजे की मांग को ले झामुमो नेताओं ने कंपनी गेट पर किया प्रदर्शन JMM leaders protested at the company gate demanding treatment and proper compensation for the injured worker

कोल्हान मजदूर यूनियन के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी घायल मजदूर को देखने टीएमएच पहुंचे
गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित आरडी रबड़ कंपनी में काम के दौरान बाजल टुडू नामक मजदूर  
का हाथ कट गया। उंक्त मजदूर को समुचित इलाज कराने तथा समुचित मुआवजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी के नेतृत्व में कंपनी गेट के समक्ष सर्विस रोड को जाम कर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उंक्त घटना के बाद प्रबंधन द्वारा कटे हुए हाथ को बोरे में बांधकर घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। इसके बाद उसके खर्च का वहन करने से मुकर रही है। इसकी जानकारी मिलने के बाद मजदूर को उसका हक दिलाने और समुचित इलाज कराने के लिए झांमुमो की पूरी टीम उसके परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने प्रबंधन से घायल मजदूर के इलाज का पूरा खर्च वहन करने तथा परिवार के भरण पोषण के लिए मुआवजा देने की मांग किया। कहा कि प्रबंधन द्वारा यदि उचित इलाज एवं मुआवजा नहीं दिया जाता है तो कंपनी का काम पूर्णता बंद कर दिया जाएगा। वहीं यूनियन के सदस्यों ने बताया है कि विगत एक वर्ष से यहां यूनियन क्रियाशील है। लेकिन कई शिकायत करने के बावजूद अभी तक मजदूरों को ईएसआई, पीएफ आदि जैसी सुविधाओं से वंचित रखा गया है।
इस बीच मजदूर के साथ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोल्हान मजदूर यूनियन के मुख्य संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह भी कंपनी परिसर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। यहां सेफ्टी एवं सिक्यूरिटी का कोई प्रबंध नहीं है। कंपनी का एमडी साहिल ढनढानियां पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी में मजदूरों को बंधुवा की तरह कार्य कराया जाता है। नई की जगह पुरानी पुरानी मशीनें लगाकर मजदूरों से काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को पीएफ एवं ईएसआई की भी सुविधा नहीं है। घायल मजदूर को भी कंपनी ने पीएफ और ईएसआई की भी सुविधा नहीं दी थी। कहा कि प्रत्येक वर्ष कंपनी में आग लगती है और इंश्योरेंस से पैसा निकालकर अन्यत्र कंपनियां लगाई जा रही है। उन्होंने घायल मजदूर को समुचित इलाज की व्यवस्था एवं मुआवजा की मांग की।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close