Breaking News

झारखंड बंगाल वासी उन्नयन समिति की ओर से राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन Jharkhand Bengal Vasi Unnayan Samiti organizes state level conference

समाजसेवी स्व0 भोलानाथ चौधरी के नाम पर खुलेगा बांग्ला पाठशाला
गम्हरिया : झारखंड बंगालवासी उन्नयन समिति की ओर से राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से यह चर्चा की गई कि झारखंड निर्माण से पूर्व बिहार और झारखंड अलग होने के बाद राज्य में बांग्ला स्कूल बंद के कगार पर आ गई है। इसका मुख्य कारण बिहार सरकार और झारखंड सरकार द्वारा बांग्ला किताब छापना ही बंद कर दिया गया है। वही, बांग्ला शिक्षक बहाली भी बंद कर दिया गया है। पूर्व से संचालित बांग्ला स्कूल में हिंदी पढ़ाई हो रही है या उसे इंग्लिश में कन्वर्ट कर दिया गया है। इस मौके पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से चल रहे  यूनिवर्सिटी का नाम परिवर्तन करने पर रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर गम्हरिया बांग्ला भाषा भाषी समन्वय समिति द्वारा सरायकेला- खरसावां जिले में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व0 भोलानाथ चौधरी के नाम पर बांग्ला पाठशाला खोलने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि इस स्कूल में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ साथ निःशुल्क पाठ्य सामग्री भी प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर शांति मुखर्जी, सुधांशु सरकार, तपन देवनाथ, रूपेश गोराई, डॉ0 अंकुर पाल, राजू चौधरी समेत काफी संख्या में बंग भाषा भाषी समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close