गम्हरिया : जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा मे ज्ञान ज्योति विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय से कुल 38 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 34 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें रितेश कुमार ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर होने का गौरव हासिल किया है, वहीं अंकित कुमार राम एवं अंकित पांडेय ने क्रमशः 78 प्रतिशत, प्रियंका मंडल 77 प्रतिशत और प्रेम रंजन ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के निदेशक श्रीराम यादव ने बच्चों की इस सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने प्राचार्य वंदना सिंह राय, उप-प्राचार्य हेमंत कुमार करण एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ के प्रति आभार जताया है। साथ ही, सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

0 Comments