जादूगोड़ा : राखा कॉपर माइंस लीज नवीकरण को लेकर मंगलवार को मुसाबनी प्रखण्ड क्षेत्र के कुलामारा व तेतुलडागा ( जादूगोड़ा) में दोनों जगह एक ही दिन ग्राम सभा ka आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा में कम्पनी को विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। ग्रामीण कंपनी के समर्थन में उतर कर कम्पनी खोलने के पक्ष में खड़े हुए व अपना समर्थन जताया। इस मौके पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड प्रबंधन ने ग्राम सभा की मंजूरी का प्रस्ताव रखा जहां ग्रामीणों ने प्रबंधन के समक्ष सिलसिलेवार ढंग से अपनी समस्याएं रखी। कम्पनी के सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहरा ने तेतुलडागा में आयोजित ग्राम सभा में एक-एक कर ग्रामीणों के सवालों का जवाब दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने माइंस लीज नवीकरण की मंजूरी दे दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान जगदीश गोप, प्रभात सिंह, बिक्रम सिंह, मुखिया मोची राम हांसदा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस मौके पर सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहरा ने स्पष्ट किया कि नियोजन ग्राम प्रधान जगदीश गोप की अनुशंसा पर मुहैया कराई जाएगी जिसमे सबसे गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थाई जॉब में लोग बहाल होंगे। बताया कि 30 साल का टेंडर है जिसमें 20 साल तक निश्चित रूप से काम मिलेगा। कई लोगों को प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर उसे स्किल्ड बनाया जाएगा। फिलहाल उत्पादन चालू होने में चार साल लगेगा। अंत में उन्होंने जानकारी दी कि अगले पांच साल बाद डेढ़ हजार लोगों को कंपनी रोजगार से जोड़ेगी। इसी तरह कूलामारा में ग्राम प्रधान चित्तरंजन सिंह की अध्यक्षता में कंपनी खोलने को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई जहां ग्रामीणों ने अपना समर्थन जताया। इस ग्राम सभा में ग्राम प्रधान चित्तरंजन सिंह, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष सोमा पूर्ति, सचिव सुषेण कालिंदी, मुखिया बॉबी मार्डी समेत ग्रामीण उपस्थित थे। इसमें हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
,
0 Comments