Breaking News

आरडी रबर कंपनी में मजदूरों के समर्थन में पहुंचे पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कंपनी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप Former MLA Arvind Singh reached RD Rubber Company in support of the workers, accused the company of breaking its promise

गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित आरडी रबर रीक्लेम कंपनी में कार्यरत स्थाई मजदूर बाजला टुडू के हाथ कटने और मजदूरों के साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायत मिलने पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह कोल्हान मजदूर यूनियन के पदाधिकारियो के साथ शनिवार को कंपनी पहुंचे। इस दौरान कंपनी गेट पर मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन द्वारा उनके साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार, मजदूरों को उनका उचित हक और अधिकार नहीं देने आदि शिकायतें की गई। बताया गया कि इससे आक्रोशित मजदूरों ने कोल्हान मजदूर यूनियन के बैनर तले कंपनी के उत्पादन कार्य को ठप्प कर दिया है। इधर दुर्घटनाग्रस्त बजला टुडू के परिजन भी कंपनी पहुंचे थे। उनके द्वारा बताया गया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा उन्हें ना तो मुआवजा दिया जा रहा है और ना ही परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। जबकि यूनियन द्वारा पूर्व विधायक के प्रयास से दुर्घटनाग्रस्त मजदूर को आर्थिक सहयोग दिया गया है। इधर मजदूरों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व हड़ताल के वक्त प्रबंधन द्वारा जो वादा किया गया था उसे अबतक पूरा नहीं किया गया है। कोल्हान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक अरविंद सिंह के निर्देश पर मजदूरों ने आंदोलन का मन बनाया है। उन्होंने बताया कि प्रबंधन मजदूरों को पीएफ, ईएसआई, सुरक्षा उपकरण आदि की सुविधा नहीं देती है। इसके लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है। इस दौरान पूर्व विधायक द्वारा घायल मजदूर के परिजन को 15 हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान किया गया।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close