सरायकेला : विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह द्वारा तम्बाकु निषेध जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता वाहन जिले के विभिन्न पंचायत एवं नगर निकाय क्षेत्र में भ्रमण कर ऑडिओ संदेश के माध्यम से आम जनता को तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों, कोटपा 2003 एवं ई-सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 के प्रावधानों आदि की जानकारी देकर जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम 'तंबाकू दिखावे का दम, इरादों में जहर आकर्षण' के पीछे का खतरनाक सच के अनुरूप जिले में व्यापक जन-जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और तंबाकू मुक्त स्वस्थ समाज निर्माण में सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 जुझार मांझी, डीपीएम निर्मल दास एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments