गम्हरिया : जेवियर स्कूल गम्हरिया में बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश के दौरान समर कैंप की शुरुवात विद्यालय परिसर में की गई। इस कैम्प में विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों को शामिल किया गया है। इस समर कैंप का उद्घाटन एक्सआईटीई कॉलेज के फादर एडविन डुंगडुग और प्रशासक ब्रदर अमलराज ने संयुक्त रूप से किया। इस समर कैंप में विद्यालय के कक्षा तीन से ग्यारहवीं तक के कुल 230 बच्चे शामिल हुए। इस कैम्प के दौरान बच्चे नई-नई गतिविधियों को शामिल करने के साथ कुछ नया सीखने का प्रयास कर रहे हैं। इस कैम्प का एक दूसरे के साथ मिलकर बच्चे काफी आनंद का अनुभव कर और टीमवर्क का महत्व समझने की भी कोशिश कर रहे हैं। इस कैम्प का समापन आगामी 18 मई को होगा। इस दौरान विद्यालय के खेल प्रशिक्षक विकास सिंह, सुजीत रजक, सुनीता मांझी, तूलिका धारा कोले आदि बच्चों का मार्गदर्शक मौजूद रहे।

0 Comments