आदित्यपुर : टाटा-कांड्रा मार्ग पर डीवीसी मोड़ के समीप एलपीटी टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार भाटिया बस्ती निवासी राज गोपाल मंडल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जिस कारण काफी देर तक मार्ग जाम रहा। इस बीच मौके पाकर टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे हुई दुर्घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर से कांड्रा की ओर ओर वाहन लेकर जा रहा टैंकर चालक ट्रैफिक सिग्नल पार कर तेज गति से भाग रहा था। इसी दौरान आदित्यपुर की ओर जा रहा बाइक चालक राज गोपाल मंडल उसकी चपेट में आ गया और वह टैंकर के पिछले चक्का के नीचे आ गया जिससे दबकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक राज गोपाल पूर्व में डीसी कार्यालय में पदस्थापित थे और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके परिवार में शामिल उनकी पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री सभी फ़िलहाल कोलकाता में रहते हैं। पुलिस द्वारा घटना की सुचना उनके परिवार को भी दे दिया गया है।

0 Comments