Breaking News

आधुनिक पावर में हस्ताक्षर अभियान और सेमिनार आयोजित कर तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक Awareness was created about the ill effects of tobacco by organizing signature campaign and seminar in Adhunik Power

सरायकेला : जिले के पदमपुर स्थित विद्युत उत्पादक कंपनी आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हस्ताक्षर अभियान एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कंपनी परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू एक धीमा ज़हर है जो न केवल शरीर को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। हस्ताक्षर अभियान न केवल एक प्रतीकात्मक कदम है बल्कि हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

सेमिनार में मुख्य अतिथि एवं मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू की लत युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल सकती है। युवाओं को चाहिए कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस दौरान कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी आशीष दास और संजीत सिन्हा ने कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब उसकी युवा पीढ़ी नशामुक्त हो। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों, ग्रामीण युवाओं और प्रतिभागियों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति सचेत करना और उन्हें एक स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करना था। सेमिनार में कंपनी के निकटवर्ती बड़ा हरिहरपुर, छोटा हरिहरपुर, बेलटांड़, गोपीनाथपुर और उपरबेड़ा आदि गांवों से कुल 74 युवक-युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता और लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
भाषण प्रतियोगिता में घनश्याम महतो, संजना कुमारी मुर्मू और सुष्मिता महतो क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय होने का गौरव हासिल किया। इसी प्रकार, लेख लेखन प्रतियोगिता में झूमा भगत ने प्रथम, सपना सरदार द्वितीय और प्रेम लोहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अनिल सरदार का विशेष योगदान सराहनीय रहा।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close