Breaking News

ढाबा में आग लगने से सारा सामान जलकर राख, असामाजिक तत्वों पर संदेह All goods burnt to ashes due to fire in Dhaba, suspicion on antisocial elements

गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र गम्हरिया स्थित टाटा स्टील कंपनी के एक व दो नंबर गेट के बीच स्थित झोपड़ीनुमा ढाबे में रविवार की सुबह करीब तीन बजे भीषण आग लग गई जिससे ढाबा पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस आगलगी में ढाबे में रखा सारा सामान, मजदूरों के सेफ्टी आइटम्स और पास ही स्थित एक गुमटी भी जलकर खाक हो गई। ढाबा के संचालक चंदेश्वर सिंह ने घटना को सुनियोजित साजिश बताते हुए असामाजिक तत्वों पर संदेह जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उन्हें रंगदारी के लिए लालबाबू यादव और उसके बेटों भीम और अर्जुन द्वारा धमकाया गया था और जानलेवा हमला किया गया था। इस संबंध में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। उन्होंने फोन पर बताया कि घटना के समय वह गोरखपुर में अपने एक रिश्तेदार के इलाज के सिलसिले में गए हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि होटल में रखे ट्रक और मजदूरों के सेफ्टी आइटम्स, फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। गम्हरिया पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर नष्ट हुए सामान का मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close