Breaking News

जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव का दीपक कुमार सिंह ने दसवीं परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन, गांव में जश्न का माहौल Deepak Kumar Singh of Dharmdih village of Jadugoda brought laurels to the region by scoring 96 percent marks in the 10th class examination, celebrations in the village

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के धर्मडीह गांव निवासी दीपक कुमार सिंह ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर जादूगोड़ा का नाम किया रौशन किया हैं। वह परमाणु ऊर्जा केंद्रीय  विद्यालय का छात्र है। उसके पिता बिक्रम सिंह जादूगोड़ा माइंस डिविजन में केज ऑपरेटर है जबकि माता रेणु देवी गृहणी है। उन्होंने बताया कि दीपक बच्चन से ही पढ़ने में मेधावी था। उसकी आगे की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उसकी है। दीपक कुमार सिंह की मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी में 98,,गणित में 96, विज्ञान में 96, हिंदी में 90 ,सोशल साइंस में 95 अंक मिले है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close