Breaking News

असेका का ग्रीष्म कालीन संथाली बोर्ड परीक्षा 7 से 15 जून तक, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई ASECKA's summer term Santhali board examination from 7 to 15 June, last date for registration is 30 May

जादूगोड़ा : असेका का ग्रीष्मकालीन संथाली बोर्ड की तीन दिवसीय परीक्षा आगामी 7, 8 व 15 जून को निर्धारित की गई है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 मई तक निर्धारित की गई है। यह जानकारी असेका के महासचिव शंकर सोरेन व भुरका ईपिल, ओलचिकी ईतुन आसडा के सचिव लोबो मुर्मू ने नरवा पहाड़ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से दी है। उन्होंने बताया कि लोअर, उच्च व मैट्रिक  की परीक्षा 7 जून से प्रारंभ होगी। उस दिन प्रातः 9 बजे पहली पाली में साहित्य व दूसरी पाली में साधारण ज्ञान, दूसरे दिन 8 जून को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में विज्ञान तथा अंतिम दिन 15 जून को पहली पारी में गणित व दूसरी पाली में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी की परीक्षा होगी। जबकि इसी तरह  बारहवीं संथाली  परीक्षा भी आगामी 7 जून से 15 जून तक चलेगी जिसमें 7 जून को पहली पाली में साहित्य व दूसरी पाली में साधारण ज्ञान, 8 जून को पहली पाली में हिंदी व दूसरी पाली में  अंग्रेजी की परीक्षा होगी। अंतिम दिन 15 जून को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में गणित की परीक्षा रखी गई है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close